Video Gallery

सादर नमस्कार,

दीप राम महावर (मोटिवेशनल स्पीकर व लाइफ कोच, जयपुर एवं अध्यक्ष – सेव अवर अर्थ फाउंडेशन)

आओ हम सब मिलकर एक कदम आगे बढ़ाएं बदलाव की ओर.

Please like, share and comments all given videos and also subscribe the YouTube channel
मेरे इन मोटिवेशनल स्पीच के विडियो को देखने के लिए इन दी गई लिंक पर क्लिक करें,इस मैसेज में बहुत ही महत्वपूर्ण 7 स्कूल व 5 अन्य वीडियो की लिंक दी गई है मैं आपसे निवेदन करता हूं इस मैसेज को जरूर पढ़ें. (ये सभी वीडियो कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पहले के हैं.)

अन्नपूर्णा रसोई, टोंक में कुर्सियाँ दान की

अन्नपूर्णा रसोई, टोंक जिसे किसन लाल गुर्जर जी चलाते हैं,वहाँ पर सेव एअर्थ फाउंडेशन की और से कुर्सियाँ दान दी गयी.

करौली में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
https://youtu.be/x9SkHUmuDlE

करौली में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में.विद्यार्थियों एवं सामान्य जन को 200 से अधिक हमने हमारी मोटिवेशनल बुक दी जोकि बहुत से लोगों की जिंदगी बदलने में सहायक सिद्ध हुई है.

कोलियान समाज विकास संस्थान करौली की ओर से झलकारी बाई द्वितीय ज़िला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 16 जुलाई 2023 को वृंदावन मैरिज गार्डन में किया गया जिसके ,मुख्य अतिथि राजस्थान डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं करौली विधायक माननीय लाखन सिंह कटकड़ रहे और विशिष्ट अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर श्री दीप राम महावर रहे एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती पुष्पा महावर रही.

श्री दीप राम महावर का मोटीवेशन स्पीच करौली में:

कार्यक्रम की अध्यक्षता कोलियांन समाज विकास संस्थान करौली के अध्यक्ष श्री रामचरण महावर ने की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे अखिल भारतीय कोरी कोली समाज राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर पप्पूराम कोली , श्रीमान अनुज शुभम पुलिस उप अधीक्षक ,शहर करौली, नगर परिषद करौली के पार्षद श्री दीपक शाक्यवाल ,पार्षद श्री राजेश महावर ,नादौती के सरपंच श्री रमेश चंद्र महावर थे. समाज की नन्ही मुन्नी बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद अतिथि देवोभव की परंपरा के अनुसार समिति की ओर से माननीय विधायक महोदय का माला व साफा पहनाकर व झलकारी बाई का चित्रपट भेंट कर भव्य स्वागत किया गया . इसके पश्चात अनेक अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया. तदुपरांत जिले के 10वीं के 12वीं कक्षा के लगभग 70 बच्चों को 10वीं व 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने पर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र संस्था का मोमेंटो,मोटिवेशनल बुक देकर सम्मानित किया. प्रतिभावान छात्र छात्राओ को सफलता का परचम लहराने के लिए उत्साहित किया इस मौके पर जिले के विभिन्न स्थानों पर से करीब 50 बच्चे और उनके अभिभावक पधारे समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन समिति का बहुत बहुत आभार.

https://youtu.be/0bXaA8TAMAA

हमने (दीप राम महावर व परिवार ने) अपना जन्म दिन पिछले साल, ब्रिज विहार, टोंक, राजस्थान में मंद बुद्धि आश्रम के बच्चों के साथ मनाया था. इस बार कोरोना की वजह से हम नहीं जा सके. इसलिए इस बार कोरॉना जैसी महामारी के समय जरूरतमंद और गरीब लोगों को खाद्य सामग्री दी व आर्थिक सहयोग भी किया तथा कुछ गैर सरकारी संगठनों में भी दान दिया जो हमसे बन पड़ा. यही मेरी व परिवार की खुशी का राज है. कहते हैं कि खुशियां बांटने से ही बढ़ती है. हमारे विचार से शायद यही ईश्वर की सच्ची और असली पूजा अर्चना है.
इस पोस्ट को आप सभी के साथ शेयर करने का हमारा एक ही मकसद है कि हम सब मिलकर जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां लाएं और जितना हो सके उनकी किसी न किसी रूप में मदद करें.

https://youtu.be/7SDXdj_GR5U

मेरी जान आन बान और शान प्यारी बेटी भूमिका दीप महावर का जन्मदिन अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ में मनाते हुए.
दिनांक 15-07-2020 को मेरी प्यारी और लाडली छोटी बिटिया रानी भूमिका दीप महावर X CBSE का परिणाम 93.8% रहा . उसकी मेहनत और लगन से व आपके आशीर्वाद से उसने श्रेष्ठ परिणाम अर्जित किया.
मैंने पढ़ने में एवरेज बेटियों को प्रेरितकिया और उनकी मेहनत और लगन से व आपके आशीर्वाद से बड़ी बेटी 2017 में टोंक जिले में XII Maths Science में 94% अंकों से प्रथम स्थान पर आईं और बिना किसी कोचिंग व ट्यूशन के आईआईटी क्लियर किया. अभी वो आईआईटी कॉलेज में सेवेंथ सेमेस्टर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में अध्ययनरत है.यह कैसे संभव हुआ? Because I think, Motivation is very very powerful tool which can do everything.

https://youtu.be/Y791OZIzQik

मैंने दो साल पहले अपना जन्म दिन गरीब बच्चों के साथ मनाया और हम इनको निशुल्क पढ़ाते भी हैं और निशुल्क पठन सामग्री भी देते हैं.

https://youtu.be/x5f6ybN5V-c

रा. उ.मा.वि. करीरी, टोडाभीम, करौली,राजस्थान में मोटिवेशन स्पीच देते हुए, मैंने इस स्कूल में पढ़ाई की है.
मैंने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे पढ़ना है, सफलता कैसे प्राप्त करनी है, महान लोगों की संघर्ष भरी कहानियां भी शेयर की है और सफलता के सूत्र बताए और भी बहुत कुछ है. यह सब करने का जज़्बा और हौंसला आप जैसे अच्छे लोगों से मिलता है.

https://youtu.be/613MJTkfxmk

रा.उ.मा.वि., डौरावली, टोडाभीम, करौली,राजस्थान में मोटिवेशन स्पीच देते हुए. मैंने इस स्कूल में पढ़ाई की है.

https://youtu.be/H76HeCreY4E

रा.मा.वि. जौल, टोडाभीम, करौली, राजस्थान में मोटिवेशन स्पीच देते हुए. मैंने इस स्कूल में पढ़ाई की है.

https://youtu.be/Oe2Q8m7BM9Y

रा.उ.मा. वि., सोहेला, टोंक, राजस्थान में मोटिवेशन स्पीच देते हुए.

https://youtu.be/xI3EuwhuwlI

रा.उच्च मा. वि., धौला कुआ, महुआ, दौसा,राजस्थान में मोटिवेशन स्पीच देते हुए.

https://youtu.be/VKSDr-RYM7E

राजीव ग्रामीण उ.मा. वि. करीरी, टोडाभीम, करौली, राजस्थान में,मोटिवेशन स्पीच देते हुए.
सभी विद्यालयों में बच्चों और सम्मानित गुरुजनों का बहुत जबरदस्त रिस्पांस था.

https://youtu.be/_H6g2h424bs

दौसा, राजस्थान में हजारों लोगों के सामने दी गई मोटिवेशनल स्पीच.

https://youtu.be/o8zq4B0_Zk0

राजकीय माधयमिक विद्यालय, ढूंढिया, टोंक, राजस्थान में बच्चों को मोटिवेशन स्पीच देते हुए.

इस समय पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है,तो हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करके भी हम देश भक्ति, राष्ट्रभक्ति निभा सकते हैं.संसार में सबसे खुश व्यक्ति वह है जिसने किसी और को खुशी दी हो क्योंकि खुशियां बांटने से ही बढ़ती हो.

https://youtu.be/3vbkTUFx7cU

इन वीडियो को अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए शेयर करें जिससे इस महाअभियान में आपका भी प्रयास काम आ सके.
हमारे एनजीओ की टीम और हमारे परिवार ने तो जरूरतमंद लोगों का सहयोग कर दिया. अपेक्षा है आप भी इस मुहिम में साथ देंगे.
हम इस पोस्ट के माध्यम से एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. हम आपसे निवेदन करते हैं कि इस मैसेज को पढ़े और इसमें दिए गए विडियो को देखें और दिखाएं. यदि किसी को गलत लगे तो हम इस बारे में माफी क्षमा चाहते हैं

आप अपना अनमोल और कीमती समय निकालकर मेरे इन सभी वीडियो को देखें और दिखाएं.

You can please like, share and give your valuable compliment on the YouTube videos and subscribe the YouTube channel of founder Deep Ram Mahawar and press Bell button for notifications of motivational and inspiration articles videos

आप फाउंडर दीप राम महावर की मोटिवेशन बुक का थर्ड एडिशन निशुल्क प्राप्त करने व देश में कहीं भी निशुल्क मोटिवेशन स्पीच, सेमिनार व वर्कशॉप के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं.

आप दीप राम महावर से निम्नलिखित सोशल मीडिया एवं नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.


यह उनके YouTube channel की लिंक है:

Youtube Channel – Deepram Mahawar

https://www.youtube.com/channel/UC0uwvAvmPCJCoXFRyBwTCZQ

Facebook – Deepram Mahawar (You can follow him)
Instagram – Deeprammahawar
Twitter- @drmahawar
Email id: deep.mahawar@gmail.com

Mobile: 9414277100, 9414002289
WhatsApp number: 9530003611

मोटिवेशनल स्पीकर और लाइफ कोच दीप राम महावर 
साम्पर्क पता :
ग्राम व पोस्ट, जौल, तहसील – टोडाभीम,
जिला- करौली, राजस्थान.

Deep Ram Mahawar
B.Tech (Computer Engineering) From MNIT, Jaipur and MBA (Marketing), MA (Philosophy)
Telecom Officer, BSNL JAIPUR
Motivational Speaker and Life Coach
National President and Founder
Save Our Earth Foundation
(A National NGO for Social and Welfare)

Related Images: